Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रIndustrial Development Must Comply with NGT Standards to Control Pollution in Singrauli

जन स्वास्थ्य से उपर औद्यौगिक विकास नहीं- कलक्टर

सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जन स्वास्थ्य के उपर औद्योगिक विकास नही है। एनजीटी में निर्धारित

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 26 Sep 2024 10:08 PM
share Share

सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जन स्वास्थ्य के उपर औद्योगिक विकास नही है। एनजीटी में निर्धारित पैरामीटरो के तहत सभी औद्योगिक कम्पनियों को कार्य करना होगा। उक्त निर्देश औद्योगिक कम्पनियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण पर कंट्रोल से संबंधित बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक कम्पपियां फ्लाई एस से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करें। फ्लाई एस के परिवहनो की मानीटरिंग एवं नियमो का पालन करते हुये फ्लाई एस का निपटान किया जाये। वही कलेक्टर के द्वारा कम्पनीवार फ्लाई ऐश के उत्पादन भण्डारण परिवहन की जानकारी ली। तथा निर्देश दिये कि सभी वाहन तारपोलिन से बधी होनी चाहिए। तथा इनकी नियमित रूप से मानीटरिंग किया जाये। कलेक्टर ने दुद्धीचुआ कोल खदान एवं जयंत कोल खदान के अधिकारियो को निर्देश दिये कि बलिया नाले में कोलयुक्त गंदे पानी को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने सासन कोल माईन्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमलोरी के आस पास के कुछ गाव फ्लाई ऐश के बहाव को रोकने के लिए कार्यवाही करे। अंत में औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि राजस्व के बकाये कर को शीघ्र जमा करें। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी संजीव मेहरा, आलोक राय, शुभम बर्मा सहित एनटीपीसी, एनसीएल, सासन पावर, जेपी के साथ साथ जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें