बढ़ता ही जा रहा कहर, मिले 214 मरीज
सोनभद्र। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को संक्रमित मिले
सोनभद्र। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 214 पहुंच गई, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी नौ सौ पार पहुंच गई। जबकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5359 है। अब तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 6381 मरीज मिल चुके हैं। यह पहली बार है जबकि एक दिन में मिले मरीजों का आंकड़ा दौ पार करते हुए 214 तक जा पहुंचा है। इससे पहले एक दिन में अधिकतम 183 मरीज मंगलवार को मिले हैं। विभाग के अनुसार मिले मरीज जिले के दस ब्लाकों में से मात्र पांच ब्लाक से मिले हैं, जिसमें राबर्ट्सगंज, म्योरपुर, चोपन, घोरावल और दुद्धी शामिल है। इसमे से सबसे ज्यादा 95 मरीज म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र से मिले हैं। उसके बाद राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र में 44, चोपन विकास खण्ड क्षेत्र में 45, घोरावल विकास खण्ड क्षेत्र में 29 और दुद्धी विकास खण्ड क्षेत्र में मात्र एक मरीज मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र में बुधवार को भी सबसे ज्यादा मरीज यहां के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से मिले हैं। इन प्रतिष्ठानों में रेणकुट स्थित हिण्डाल्को और कार्बनटेक शामिल है। इसके अलावा एनटीपीसी बीजपुर और शक्तिनगर सहित अनपरा, लैंकों, रेणुसागर, बीना भी शामिल है। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के नधिरा, जरहा सहित अन्य क्षेत्रों से भी मरीज मिले हैं। राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र में जेपी कॉलोनी चुर्क, चुर्क कस्बा, नई बस्ती, विकास नगर, वार्ड नंबर 13, लोढ़ी, टैगोर नगर, लोक निर्माण विभाग, ब्रह्म नगर, न्यू कॉलोनी, अमौली, मुसही चुर्क, कम्हारी, मुसही सहजन कलां, केवटा सलखन, कैथी, बट, चण्डी होटल के पास, करमोहरा, उत्तर मोहाल आदि क्षेत्रों से मरीज मिले हैं। करमा थाना के भी एक संक्रमित हुए हैं। घोरावल विकास खण्ड में दोहरी, उशरी, बीआरसी घोरावल, राजपुर, बैसवार, फुलवरिया, कोरट, पिडरिया, शाहगंज, घोरावल मेन रोड, आदि शामिल है। चोपन विकास खण्ड में डाल, चोपन, ओबरा सहित चोपन रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कई अन्य राज्यों के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। यहां तक कि चोपन रेलवे स्टेशन से भी कोरोना के मरीज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।