Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsInauguration of Sharad Mela in Anpara A Celebration of Indian Culture

मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक -जेपी कटियार

Sonbhadra News - अनपरा में शरद मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेपी कटियार द्वारा किया गया। मेले का आयोजन भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में हो रहा है, जो धार्मिक, सामाजिक और व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 11 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक -जेपी कटियार

अनपरा,संवाददाता। मेले भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। प्राचीन काल से ही मेलों का आयोजन धार्मिक,सामाजिक और व्यवसायिक उद्देश्य से होता रहा है। यह स्वस्थ मनोरंजन ही नही अपितु ,हैण्डीक्राफ्ट आदि शिल्पकला को मंच भी प्रदान करते है। सोमवार की शाम अनपरा परियोजना आवासीय परिसर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित शरद मेले का फीता काट कर व पूजन आरती कर शुभारम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि सीजीएम अनपरा जेपी कटियार ने कहा कि मेला समिति सुरक्षा कमिर्यों की मदद से मेले में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मेले में लगी तमाम दुकानों का निरीक्षण भी किया। उनके साथ महाप्रबन्धक अ ताप इं दूधनाथ महाप्रबन्धक प्रशासन इं निखिल चुतुर्वेदी , महाप्रबन्धक द ताप इं चौधरी ,ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा सुमन कटियार ,रीना चुतुर्वेदी,सुभुद्रा यादव किरन चौधरी सचिव अभिलाषा यादव ,

ऊजाँचल जनकल्याण समिति के महामंत्री केसी जैन, अध्यक्ष आर डी सिंह समेत तमाम परियोजना कर्मी संगठनों के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व मंदिर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष उमेश पाण्डेय,सचिव आरएन तिवारी,अशोक शुक्ला वरिष्ठ उपाध्क्ष,दिनेश चन्द्र त्रिपाठी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। बताया कि शरद मेला आगामी दस मार्च तक जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें