Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रInauguration of Ramleela by Shri Ramleela Committee in Anpara

मुकुट पूजन संग रामलीला हुई शुरू

अनपरा में श्री रामलीला समिति ने रविवार को रामलीला का शुभारंभ किया। मुख्य महाप्रबंधक इं जे०पी० कटियार ने मुकुट पूजन किया। यह रामलीला 13 अक्तूबर तक चलेगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि रामलीला मर्यादा पूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 30 Sep 2024 05:04 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। श्री रामलीला समिति अनपरा तापीय परियोजना के तत्वाधान में रविवार की शाम मुख्य महाप्रबंधक इं जे०पी० कटियार के द्वारा मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया। आगामी 13 अक्तूबर भरतमिलाप और राम राज्याभिषेक तक चलने वाली इस रामलीला के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रामलीला मर्यादा पूर्ण जीवन शैली का संदेश देती है। गणेशधाम रामलीला मण्डल रीवा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही रामलीला को देखने काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जी एम प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी, इं एसपी यादव, समिति के अध्यक्ष इं अजीत चौरसिया, सचिव विकास जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, एवं विशंभर सिंह श्री कांत शैलेंद्र सिंह अनुराग सिंह जितेंद्र जायसवाल धर्मेंद्र यादव विजय चौरसिया मनोज पाल और अन्य संगठन के लोगों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें