Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रInauguration of New Canteen at NTPC Vindhyachal Plant to Benefit Employees

कर्मियों को मिली नई कैंटीन की सौगात

एनटीपीसी विंध्याचल के प्लांट परिसर में गुरुवार को नवनिर्मित कैंटीन का उद्घाटन किया गया। परियोजना प्रमुख ई सत्य फणि कुमार ने कहा कि यह कैंटीन कार्यरत कर्मियों को लाभ पहुँचाएगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 10 Oct 2024 05:20 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के प्लांट परिसर क्षेत्र सीएचपी में नवनिर्मित कैंटीन का गुुरुवार को उद्घाटन किया गया। परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने फीता काटने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यरत कर्मियों को इस का लाभ हासिल होगा। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)समीर शर्मा, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम) ए जे राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन) राज शेखर पाला,महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष और टीम विंध्याचल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।इस नए प्लांट कैंटीन में आईसीएच टीम को कैंटीन में आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करने के लिए पर्याप्त जगह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें