सोनभद्र में सभासद पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर
Sonbhadra News - दुद्धी। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कस्बे के वार्ड चार निवासी वार्ड सभासद के पति...
दुद्धी। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय कस्बे के वार्ड चार निवासी वार्ड सभासद के पति ने रविवार की सुबह अपने घर में खुद के ऊपर पेट्रोल उडेलकर कर आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन फानन में परिजनों से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। सभासद पति ने किन कारणों से आत्महत्या का प्रयास किया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुद्धी कस्बे के वार्ड सभासद बसंती देवी के पति 50 वर्षीय कलोल सिंह उर्फ दिलेर सिंह ने रविवार को बाजार से पेट्रोल खरीदा और सुबह अपने घर के छत पर पर पहुँच कर स्वयं के ऊपर पेट्रोल उड़लकर अपने ऊपर आग लगा ली। आग लगाते ही उनका शरीर जलने तो लगा वे चिल्लाने लगे और इधर उधर भागने लगे। शोरगुल सुनकर पहुँचे पड़ोसियों ने कंबल डालकर आग बुझाई। आग बुझने तक वे गंभीर रूप से जल चुके थे। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया, जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक पीड़ित का शरीर लगभग 90 प्रतिशत झुलस चुका है। घटना की सूचना अस्पताल के मेमो द्वारा कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी है। सभासद पति ने किन कारणों से आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।