Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Ganja Seller Attacks Buyer Over Price Dispute in Anpara

गांजा खरीद में मारपीट,चार पर केस

Sonbhadra News - अनपरा में 50 वर्षीय रमना धरिकार ने गांजा खरीदने के लिए एक विक्रेता से अधिक पैसे मांगे जाने पर विरोध किया। इसके परिणामस्वरूप, विक्रेता सुरेन्द्र भारती और उसके परिवार ने रमना की बुरी तरह पिटाई की। रमना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 4 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। गांजा खरीदने गये 50 वर्षीय अधेड़ से तय दाम से अधिक रुपये मांगना और विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई करना गांजा के अवैध विक्रेता को महंगा पड़ गया। पिटाई से बुरी तरह घायल हुए रमन उर्फ रमना धरिकार पुत्र वसन्त निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसकी तहरीर पर कथित गांजा विक्रेता सुरेन्द्र भारती पुत्र सेके्रटरी निवासी ममुआर उसकी पत्नी वंदना बड़ेभाई दुर्गा और दुर्गा के पुत्र रोहित कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा115(2),352 व 351(2) में मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अपनी तहरीर में रमन धरिकार ने स्वीकार किया है कि उसे नशापत्ती की आदत है और वह सुरेन्द्र से गांजा अवैध रूप से खरीदता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें