Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Construction Demolished at Kasturba Gandhi Residential School in Babhani

कस्तूरबा विद्यालय की भूमि पर किए अवैध निर्माण को हटाया

Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 6 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की भूमि पर गांव के ही दो लोगों की तरफ से अवैध निर्माण किया जा रहा था। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की नेतृत्व में राजस्व टीम व प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया।

बभनी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए एक वर्ष पूर्व इंटर तक की कक्षाएं संचालित करने के लिए एक बिघा जमीन दिया गया था। अभी उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। इसी बीच दीपावली व दशहरा की छुट्टी का मौका पाकर गांव के ही तुलसी गुप्ता व बबलू ने अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया। विद्यालय के शिक्षक ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दिया। विभाग ने एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने जांच कराकर टीम गठित किया। टीम में नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, कानूनगो राजनाथ, क्षेत्रीय लेखपाल विमलेश कुमार, अरूण कन्नौजिया को नामित किया। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंच कर प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर धराशाई कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें