आरोग्य मेला में 130 मरीजों को जांच के बाद दी गई दवा
Sonbhadra News - सोनभद्र में रविवार को सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। राबर्ट्सगंज और खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 130 मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई। यहां वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, और अन्य...

सोनभद्र/खलियारी, हिटी। राबर्ट्सगंज नगरीय व खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर मिलाकर 130 मरीजों को जांच करने के बाद दवा दी गई। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डा.जेपी सिंह के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले में मरीजों को जांच करने के बाद दवा दी गई। यहां पर कुल 35 मरीज आए थे। जिनको उपचार करने के बाद दवा दी गई। डा.जेपी सिंह ने बताया कि मेले में वायरल बुखार, खांसी जुकाम से संबंधित अधिक मरीज आए थे। सभी मरीजों को दवा देते हुए आराम करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लू से सभी लोग बचाव करें। इसी तरह नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर कुल 95 मरीजों को दवा वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि मेले में मरीजों को दवा वितरण किया गया है। जिसमें अधिकांश मरीज बुखार, खांसी, सुगर से संबंधित आए थे। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल 18 महिलाओं का वजन, बीपी, एचबी, एचआईवी की जांच कर उन्हें आयरन, कैल्शियम की दवा दी गई। चार महिलाओं की डिलिवरी भी हुई है। आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बिहार के साथ ही बलियारी, पड़री, रायपुर, तेंदुआ, सुअरसोत, मांची, नगवां, दरमा, करही, बिहार सिकरी, सिकरवार, अधौरा से मरीज इलाज कराने आए थे। मेला में लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने बताया कि कुल 22 मरीजों की मलेरिया, टाइफाइड, सुगर का जांच हुई है। जिसमें कोई भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया गया है। इस मौके पर सीएचओ सुनीता यादव, फार्मासिस्ट अनूप कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।