Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHatia-Anand Vihar Express Train Resumes Service After Fog Cancellation

हटिया एक्सप्रेस का आज से पुन: शुरू होगा संचालन

Sonbhadra News - सोनभद्र। हटिया आनंद विहर टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार से पुन: संचालन शुरू होगा। इसे ठंड के कारण रद्द किया गया था। यह ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 4 Dec 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on
हटिया एक्सप्रेस का आज से पुन: शुरू होगा संचालन

सोनभद्र। दक्षिणी पूर्व रांची रेल मंडल से संचालित हटिया आनंद विहर टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार से पुन: संचालन शुरू हो जाएगा। टे्रन को ठंड में कोहरे के वजह से रद्द कर दिया गया था। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि ठंड में कोहरे के मौसम की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 12873/ 12874 हटिया- आनंदविहर टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस को रद्द किया गया था, लेकिन अब इन ट्रेनों को पुन: बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहर टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर को हटिया से पुन: परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहर टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से आनंदविहर टर्मिनल से पुन: चलाई जाएगी। ट्रेन के संचालन शुरू हो जाने से जिले से दिल्ली जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें