नगर में धूमधाम से निकाली गई सांई पालकी यात्रा
Sonbhadra News - राबर्ट्सगंज नगर में मंगलवार को धूमधाम से सांई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए सांई मंदिर पहुंची। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, भक्ति गीतों पर थिरके और...
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर में मंगलवार को धूमधाम के साथ सांई पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए सांई मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। पालकी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। राबर्ट्सगंज सांई मंदिर के पास से पालकी यात्रा निकाली गई। डीजे के धून पर भक्ति गीतों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। सांई पालकी के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन के सानिध्य में जगह-जगह रहवासियों की तरफ से पुष्प वर्षा की गई। सांई बाबा की आरती लेकर प्रसाद वितरण करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया। सांई भक्तों के लिए जगह-जगह पर चाय व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। माताओं व बहनों ने आगे बढ़कर कलश यात्रा में भाग लिया। पालकी यात्रा में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सूरज, चार्ली, राजू, मुनव्वर, गुडन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।