कलश यात्रा के साथ शुरू हुई मां दुर्गा की आराधना
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। श्री हरिशंकर मंदिर असनहर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की ओर
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। श्री हरिशंकर मंदिर असनहर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान दौरान 101 कन्याएं व महिलाओं ने आचार्य सुनील देव पांडेय के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।्र
कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर गांव की बस्ती के विभिन्न प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए आश्रम जलाशय का पवित्र जल कलश में भरकर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची। जहां आचार्य ने कलश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया। पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा का पूजन नौ दिनों तक चलेगा। सभी नियमों व शर्तों का अनुपालन किया जा रहा है। पूजा के दौरान कलश स्थापना के दिन से नौ दिवसीय रामायण का भी कार्यक्रम संध्या सात बजे से चलेगा। बताया कि यजमान के रूप में राम लगन सपत्नी रहेंगे। इसके अलावा पुरानी बस्ती असनहर, शिव मंदिर बभनी, चीकूटोला, हनुमान मंदिर चपकी, भंवर, चौना, आसनडीह, घघरी आदि स्थानों पर मां दुर्गा पूजा का विधि-विधान किया जा रहा है। कलश यात्रा में मुख्य रूप से रत्नेश कुमार,कमाल कश्यप, चंद्र केश, पंकज तिवारी, अभय पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, मेहीलाल, मुकेश कुमार, सूर्यकांत दुबे, मटुकधारी आदि लोग शामिल रहे।
अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति के सचिव राजेंद्र गर्ग ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन चोपन सोन नदी से जल भरकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने पैदल कलश यात्रा वैष्णो मंदिर तक जय माता की उद्घोष के साथ निकाला गया। कलश पूजन के साथ सप्त दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ पूर्णाहुति 10 अक्टूबर को होगी और 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।