Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रGrand Immersion Ceremony for Ganesh Lakshmi and Saraswati Idols at Mahavighneshwar Puja Samiti

पंडाल में विराजमान देवी-देवीताओं के मूर्ति का हुआ विसर्जन

महाविघ्नेश्वर पूजा समिति ने रामेश्वर रामलीला मंच पर भगवान गणेश, माता महालक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कार्यक्रम के दौरान कई सहयोगियों को सम्मानित किया गया और विराट हिंदू मेले का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 18 Sep 2024 04:14 PM
share Share

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद महाविघ्नेश्वर पूजा समिति के तत्वाधान में रामेश्वर रामलीला मंच पर पंडाल में विराजमान भगवान गणेश, माता महालक्ष्मी, मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का मंगलवार की शाम को विसर्जन किया गया।

पूजा समिति ने इस पूजन कार्यक्रम के संपन्न होने में कई सहयोगियों को तिलक लगाकर सिर पर साफा पहनाते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विराट हिंदू मेले का भी आयोजन किया गया। मंच पर सभा का आयोजन हुआ। जिसमे उपस्थित वक्ताओं ने हिन्दू धर्म की व्यापकता पर प्रकाश डाला। तहसील क्षेत्र के कई दूर-दराज गांव के लोग शामिल रहे। समापन के बाद प्रतिमाओं को वाहन में रखकर प्रसाद वितरण के साथ नगर भ्रमण कराया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक कड़ियां तालाब में रात साढ़े नौ बजे पूजा अर्चना व जयकारे लगाते हुए नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया। विसर्जन से पूर्व रात में देवी जागरण व झांकी का मनमोहक कार्यक्रम रहा। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, इंस्पेक्टर क्राइम शमशेर यादव, एसआई सुरेंद्र सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव के अलावा भारी फोर्स तैनात की गई थी। इसके बाद नगर भ्रमण मे प्रमुख रूप से महाविघ्नेश्वर पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार, संयोजक शिप्पू अग्रहरि, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार, बाबूलाल शर्मा, आचार्य कृष्णानन्द मिश्र, अम्बरीष सिंह, रामानन्द पांडेय, शुभम कुमार लाला, रामआसरे पटेल, अरुण पांडेय, आनंद शुक्ला, अरुण कुमार भोजवाल, नंदलाल, रणजीत पटेल, शिवम उमर, वैभव, प्रमोद अग्रहरि आदि रहे।

एनटीपीसी परियोजना परिसर सहित अवासीय परिसर व बीजपुर गैराज में विश्वकर्मा भगवान के मूर्ति का विसर्जन बुधवार शाम को ढोल नगाड़े व डीजे के साथ धूमधाम से किया गया । विर्सर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की धुन पर खूब थिरके। दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण करने के साथ ही अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले भी मिलते रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस सहित पीएसी तैनात रही। शांतिपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें