मरीजों में आई 58 फीसदी की गिरवाट

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में मंगलवार को रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीजों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 11 May 2021 05:30 PM
share Share

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

जिले में मंगलवार को रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीजों में 58 फीसदी की गिरावट आई है। सोमवार को जहां 172 मिले थे वहीं मंगलवार को 100 मरीज मिले हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को मिले मरीजों को मिलाकर अब तक कुल 15, 382 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 12,261 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 208 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी जिले में सबसे ज्यादा मरीज म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में मिले हैं। यहां पर कोरोना के कुल 35 मरीज मिले हैं। उसके बाद सबसे ज्यादा मरीज चोपन विकास खंड क्षेत्र में 19 मिले हैं। इसके अलावा बभनी विकास खंड क्षेत्र में 07, दुद्धी विकास खंड क्षेत्र में 12, घोरावल विकास खंड क्षेत्र में 08, नगवां विकास खंड क्षेत्र में 01 और राबट़्र्सगंज विकास खंड क्षेत्र में 18 मरीज मिले हैं। चतरा विकास खंड क्षेत्र में एक भी मरीज नहीं मिला है। म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में अधिकतर मरीज औद्योगिक प्रतिष्ठानों की आवासीय कॉलोनियों से मिले हैं। जबकि, अन्य विकास खंडों में अधिकतर मरीज ग्रामीण इलाकों से मिले हैं। इसमें राबर्ट्सगंज क्षेत्र में चार मरीज नगरीय क्षेत्र से शेष ग्रामीण इलाकों से मिले हैं। दुद्धी में रजखड़, सुकरा, सुखड़ा, मेदनीखाड़, महुली, झारोखुर्द आदि क्षेत्र से मिले हैं। चोपन में बरहरी से छह मरीज मिले हैं। बहुअरा, घटाटा, खैरटिया आदि क्षेत्र से मरीज मिले हैं। बभनी में रंदह, नेमना, डोडहर, लिलासी, इकदिरी, आसनडीह आदि क्षेत्र से मरीज मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें