Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFree Eye Camp Organized by Lions Club Robertsganj 70 Patients Examined 82 Referred for Cataract Surgery

मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 82 मरीज भेजे गए चित्रकूट

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज की तरफ से मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 26 Nov 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज की तरफ से मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस भवन में श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान 70 मरीजों को जांच कर चश्मा दिया गया जबकि मोतियाबिंद मिलने पर 82 मरीजों को आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।

लायंस भवन में डा. संतोष यादव, मैनेजर हेमराज यादव के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जांच के बाद मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 82 मरीज चित्रकूट भेजे गए। वहीं 70 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा देते हुए दवा दी गई। अध्यक्ष राधिका सिंह, हरीश अग्रवाल, सचिव कल्पना केशरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, दया सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब की तरफ से कई वर्षों से किया जा रहा है। नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है। इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, विमल अग्रवाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें