Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFraud Case Woman Loses 22 5 Lakhs to ATM and UPI Scam

दस्तावेज चोरी कर लगा दिया 22 लाख 50 हजार का चूना

Sonbhadra News - अनपरा क्षेत्र की मंदीप कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बैंक पास बुक और एटीएम चुराकर जैनुल आबेदिन ने उसके खाते से 22.5 लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी ने उसके अलमारी से दस्तावेज चुराकर कूटरचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 5 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
दस्तावेज चोरी  कर लगा दिया 22 लाख 50 हजार का चूना

अनपरा ,संवाददाता। अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नूरिया मोहल्ला निवासिनी अनुसूचित जाति की महिला मंदीप कौर ने बैंक पास बुक,एटीएम चुरा कर यूपीआई एकाउण्ट बना कुल 22 लाख 50 हजार रुपये खाते से निकालने की शिकायत पुलिस से की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जैनुल आबेदिन पुत्र हाजी अब्दुल व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर मे 42 वर्षीय मंदीप कौर पत्नी नुरूल आरफीन ने आरोप लगाया है कि साल वह अरब अमीरात गयी हुई थी तब आरोपी ने उसके अलमारी से बैंक पास बुक आदि चुरा लिए और कूटरचित दस्तावेजों से यूपीआई और एटीएम से उक्त धनराशि का आहरण किया। बैंक में उसके खाते के साथ जुड़ा उसका मोबाइल नम्बर भी धोखा धड़ी कर बदलकर अपना नम्बर करा लिया ।उसने जब विदेश से वापस आने पर पूछताछ की तो उसे जातिसूचक गालियां दी व धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें