Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFour trucks of coal seized being brought illegally to UP

अवैध तरीके से यूपी लाया जा रहा चार ट्रक कोयला सीज

Sonbhadra News - छत्तीसगढ़ भटगांव से अवैध कोयले के परिवहन में बसंतपुर पुलिस ने गुरुवार को अवैध कोयला के साथ चार ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 28 Aug 2020 09:21 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ भटगांव से अवैध कोयले के परिवहन में बसंतपुर पुलिस ने गुरुवार को अवैध कोयला के साथ चार ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि धनवार चेकपोस्ट से चार ट्रकों में अवैध रूप से कोयला उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एएसपी प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जयसवाल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रकों की जांच करने लगे। जांच में चार ट्रकों में कोयला मिला। पूछताछ करने पर सभी वाहन के चालकों ने कोयला एसईसीएल दीपका से लोड कर चंदौसी मंडी उत्तर प्रदेश ले जाना बताया । इस संबंध में चालकों से दस्तावेज मांगने पर एसईसीएल दीपका से जारी गेट पास दिखाया जिसमें कोयला खदान दीपका जिला कोरबा से जिला बलरामपुर के थाना बसंतपुर के ग्राम धनवार तक लाना पाया गया। यह स्थाना यूपी की सीमा से सटा हुआ है। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रांसपोर्टर राकेश शर्मा और डीओ होल्डर श्रीमंगलम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कोयला को चंदौसी उत्तर प्रदेश तक ले जाने का फर्जी टैक्स इनवॉइस,ई - वे बिल बनाकर भेजा जा रहा है। इस पर पुलिस ने चारों ट्रकों को सीज कर दिया। चालकों को हिरासत में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें