परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति का होगा चुनाव
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों में नयी
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों में नयी विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन होना है। इसके लिए शासन स्तर पर 25 से 30 नवम्बर का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी कर प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। गठन को लेकर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है।
जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालयों में नई विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। पुरानी समिति का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समिति के गठन के लिए पत्र भेजा है। विद्यालय प्रबंधन समिति का निष्पक्ष चुनाव के लिए गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। 25 से 30 नवंबर के बीच सभी विकास खण्ड के विद्यालयों में प्रबंधन समिति का गठन होगा। प्रबंधन समितियों का कार्यकाल दो वर्षों के लिए होगा। नवगठित समिति एक दिसम्बर से प्रभावी होंगी। समितियों के गठन के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड के कर्मचारियों की उपलब्धता के अनुसार अलग अलग तिथियों पर चुनाव किए जाएंगे। समितियों के निष्पक्ष चुनाव एवं गठन के लिए आम सहमति एवं हाथ उठाकर बहुमत के आधार पर चयन समिति का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा और ग्राम प्रधान एवं सदस्य की निगरानी में समिति का चयन होगा। जो बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हो ऐसे माता-पिता समिति के चुनाव में भाग ले सकेंगे। नवगठित समिति का एक सप्ताह के अन्दर विद्यालय के दीवार पर पाल्यों के नाम के साथ लिखने के भी निर्देश दिए गए हैं। बभनी उच्चाधिकारियों के पत्र के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक ही परिसर में अवस्थित विद्यालयों में एक ही समिति बनाने का निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में कंपोजिट विद्यालयों में एक ही समिति का गठन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।