Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsForest Guard Kills Shepherd Over Dispute in Sonbhadra

वाचर ने तीर घोपकर की चरवाहे की हत्या

Sonbhadra News - सोनभद्र के महुअरिया वन रेंज में एक वाचर ने चरवाहे बनवारी पाल की तीर घोपकर हत्या कर दी। यह विवाद पशु चराने को लेकर हुआ था। मारपीट में वाचर सुक्खन बैगा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे वाराणसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 2 Nov 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया वन रेंज के वाचर ने एक चरवाहे की तीर घोपकर हत्या कर दी। पशु चराने के विवाद में दोनों में मारपीट हो गई थी। इसमें वाचर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। शाहगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के महुअरिया वन रेंज में वाचर के पद पर तैनात सुक्खन बैगा का शुक्रवार को पशु चराने को लेकर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 55 वर्षीय चरवाहे बनवारी पाल से विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान वाचर सुक्खन बैगा ने चरवाहे बनवारी पाल की तीर घोपकर हत्या कर दी। वहीं मारपीट में सुक्खन बैगा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए ट्रांमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज वंदना सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें