सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच घायल
Sonbhadra News - जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए। बभनी के पिपराखाड़ गांव में पिकअप से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णों...
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए। बभनी के पिपराखाड़ गांव में पिकअप से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णों मंदिर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-आसनडीह मार्ग पर पिपराखांड़ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे पिकअप व बाइक में हुई टक्कर में 34 वर्षीय शिवकुमार व उनका छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, निवासी ग्राम व थाना नरोला छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। वे छत्तीसगढ़ की तरफ से बभनी की तरफ जा रहा थे। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप मंगलवार की शाम साढे़ चार बजे अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार 20 वर्षीय सद्दाम पुत्र गफ्फार, निवासी डाला, 22 वर्षीय विकास चौधरी पुत्र लल्लन चौधरी निवासी धौंठाटोला व 18 वर्षीय अंकित पुत्र अरुण निवासी मलिन बस्ती डाला घायल हो गए। बाइक सवार डाला से चोपन की तरफ जा रहे थे। उसी दिशा में आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करते समय अनियत्रिंत होकर आगे चल रही अज्ञात वाहन से टकरा कर मुख्यमार्ग पर गिर गए। घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।