Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Outbreak in Kushmaha Village Destroys Home and Shops Investigation Underway

संदिग्ध हाल में घर में लगी आग, गृहस्थी हुई खाक

Sonbhadra News - संदिग्ध हाल में घर में लगी आग, गृहस्थी हुई खाक गांव में शुक्रवार की शाम एक घर में आग लग गई। इसे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 16 March 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हाल में घर में लगी आग, गृहस्थी हुई खाक

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में शुक्रवार की शाम एक घर में आग लग गई। इसे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशमाहा निवासी शिवशंकर के घर में शुक्रवार की शाम संदिग्ध हाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के वक्त घर मे ंकोई मौजूद नहीं था। आग से धुआं निकलता देख पास में मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आसपास के गामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा नकदी, कूलर, पंखा और कागजात जल गया। पीड़ित शिवशंकर ने रंजिश बस आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा है। पीड़ित द्वारा खुद आग लगाने की संभावना है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दो दुकानों में लगी आग, सामान जला

दुद्धी, हिटी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव में स्थित चौराहे पर शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से दो दुकानों में आग लग गई। जब तक आग बुझाया जाता तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। दोनों दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है। ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद ने बताया कि पकरी गांव में स्थित चौराहे पर मनबोध चेरो का होटल व सब्जी दुकान है। वही ठीक बगल में सुराजबली गौड़ की भी दुकान है। बीती रात्रि दोनों दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मनबोध चेरो के दुकान में रखा सभी समान भी जल गया तथा गुमटी के एक कोने की चादर जलकर राख हो गया। वही आग की चपेट में आने से सुराजबली गौड़ की दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान पकरी ने इसकी सूचना लेखपाल को दी। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया तथा पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।