Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Breaks Out in Rani Tara Village Due to Stubble Burning Two Buffaloes Killed

पराली जलाने में घर में लगी आग, दो भैंस झुलसी

Sonbhadra News - रानी तारा गांव में गेहूं की पराली जलाने के दौरान आई आंधी से आग लग गई। आग ने पास की झोपड़ी में पहुंचकर दो भैंसों को झुलसा दिया और सबमर्सिबल भी जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 28 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
पराली जलाने में घर में लगी आग, दो भैंस झुलसी

करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानी तारा गांव में गेहू की पराली जलाने के दौरान आई आंधी से घर में आग लग गई, जिससे दो भैंस व खलिहान में रखा सबमर्सिबल जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। रानीतारा गांव में रविवार को शाम पांच बजे गांव के इंद्र बहादुर यादव अपने खेत मे गेहूं की पराली जला रहे थे। उसी समय आंधी आ गयी। आग विकराल रूप धारण करते हुए अनियंत्रित होकर पास में स्थित धीरज यादव के खलिहान में पहुंच गई। बगल में बनी झोपड़ी में आग पकड ली। झोपड़ी में बंधी दो भैस बुरी तरह से झुलस गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें