दुकान में लगी आग से फटा सिलेंडर, मची अफरा-तफरी
Sonbhadra News - चोपन रेलवे स्टेशन रोड पर सागर बाटी-चोखा की दुकान में मंगलवार को सुबह आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।...
चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन चोपन रोड पर स्थित सागर बाटी-चोखा के दुकान में मंगलवार की अलसुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर बिगेड ने घंटे भर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चोपन नगर निवासी सागर की रेलवे स्टेशन रोड पर बाटी चोखा की दुकान थी। सोमवार की रात दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। सुबह उसकी दुकान से उठ रही आग की लपटों को लोगों ने देखा। लोगों ने इसकी सूचना पर दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक जब तक दुकान पर पहुंचते उससे पहले ही दुकान में रखा एक रसोई गैस सिलेंण्डर आग की चपेट में आकर ब्लास्ट कर गया। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं दुकान में एक अन्य सिलेंडर देख लोग आग बुझाने से डरने लगे। इसी बीच लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना पहुंची ब्रिगेड ने घंटे भर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। दुकान मालिक सागर ने बताया कि इस अगलगी की घटना से उसकी एक लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।