Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFilaria Control Program Health Check for School Children in Babhn

फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत 79 बच्चों की हुई जांच

Sonbhadra News - बभनी में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कक्षा एक और दो के 79 बच्चों की जांच की गई। प्राथमिक विद्यालय पिपराखंड, कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी और प्राथमिक विद्यालय जोबेदह में क्यूएफएटी किट का इस्तेमाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत 79 बच्चों की हुई जांच

बभनी। फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की जांच की गयी। बभनी के तीन विद्यालयों में कक्षा एक व दो के 79 बच्चों की जांच हुई। फाइलेरिया नियंत्रण अभियान प्रोजेक्ट नाम टास के तहत प्राथमिक विद्यालय पिपराखांड, कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी और प्राथमिक विद्यालय जोबेदह में टीम की तरफ से बच्चों की जांच की गई। जांच में क्यूएफएटी किट का इस्तेमाल किया गया। जांच कर बच्चों में फाइलेरिया के परजीवी का पता लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय पिपराखाड़ के 15, प्राथमिक विद्यालय जोबेदह के 25 और कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी के 41 बच्चों की जांच की गई। चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह ने बताया कि विकास खंड के बभनी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की फाइलेरिया की जांच की जा रही है।

इन क्षेत्रों के चयनित स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों के ब्लड सैंपल लिया जा रहा है। जांच के लिए राज्य मुख्यालय से आधुनिक क्यूएफएटी किट मंगवाई गई है। बेसिक शिक्षा विभाग से सभी स्कूलों की सूची ली गई है। साफ्टवेयर के जरिए हर ब्लाक से रैंडम तरीके से स्कूलों का चयन किया गया है। टीम की तरफ से 20 मई तक विद्यालयों में जांच किया जाएगा। इस दौरान फाइलेरिया नियंत्रण जांच टीम में आशीष चतुर्वेदी, सुल्तान आलम सिद्दीकी ने बच्चों की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें