जिन्होरा की रोटी खाते ही पिता-पुत्री हुए बेहोश, रेफर
Sonbhadra News - चोपन के नवाटोला में पिता-पुत्री रोटी खाते ही बेहोश हो गए। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया और जिला अस्पताल जांच के लिए रेफर किया। आशंका है कि...
चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोई के नवाटोला में बुधवार को रोटी खाते ही पिता-पुत्री बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया तथा जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोई के नवाटोला निवासी 45 वर्षीय पिता श्याम सुंदर और उनकी 16 वर्षीय पुत्री सीमा बुधवार की दोपहर रोटी खाते ही बेहोश हो गए। जब कुछ देर तक दोनों को होश नहीं आया तो परिजन आनन-फानन में उन्हे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पहुंचे। चोपन अस्पताल में श्याम सुंदर के परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों ने जिन्होरा की रोटी खाई थी। रोटी सब्जी खाने से तबीयत अचानक खराब हो गई। जबकि गांव के चक्की में सामने ही आनाज को पिसवाया गया था। पिसवाने के बाद खुद आटा घर लाया गया था। रोटी खाते ही तबियत बिगड़ गई। चोपन सीएचसी में डाक्टर फैज ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग चार बजे 45 वर्षीय श्याम सुंदर और 16 वर्षीय उनकी पुत्री सीमा को बेहोशी की हालत में लाया गया था, जो उल्टी भी कर रहे थे। उनके घर वालों से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई अनाज मरीजों ने खाया था। बीमार किस वजह से हुए उसके बारे में सही से बताया नहीं जा सकता। संभवत: फूड प्वाइजनिंग का केस लगता है। डाक्टर ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक इलाज कर दोनों को जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।