दो गांवों के किसानों की नहीं हो पा रही फार्मर रजिस्ट्री
Sonbhadra News - करमा विकास खंड के मदैनिया और खैरवा गांव में चकबंदी के चलते सैकड़ों किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। 14 वर्षों से सर्वे का कार्य अधर में है, जिससे मदैनिया के 92 और खैरवा के 50 किसान प्रभावित...
केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा विकास खंड के राजस्व गांव मदैनिया और ग्राम पंचायत भरकवाह के राजस्व गांव खैरवा में चकबंदी होने के चलते फार्मर रजिस्ट्री नहीं भरे जाने से सैकड़ों किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। मदैनिया और खैरवा दोनों गांवों में 14 वर्षों से सर्वे का कार्य हो रहा है, जो अभी तक पुरा नहीं हो पाया है। जिस कारण मदैनिया के 92 किसान और खैरवा गांव के 50 किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। पिछले माह अगस्त महीने में राजस्व परिषद के अध्यक्ष का दौरा जनपद में हुआ था, जिसमें जिले में चयनित चकबंदी व सर्वे गांवों के समीक्षा की गई थी। बैठक में मदैनिया गांव का सर्वे के लिए चयन 2011 में हुआ था जो अभी तक पुरा नहीं हो पाया है। कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाया था। कमिश्नर मिर्जापुर जाते समय मदैनिया गांव पहुंच गये थे। मौके पर उपस्थित लेखपाल से सर्वे पुरा न होने का कारण पूछा था, जिस पर वह सही जवाब नहीं दे पाए थे। जिसको लेकर उन्होंने मदैनिया गांव का सर्वे का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक सर्वे का पूर्ण नहीं हो सका। जिससे गांव के किसानों को असुविधा हो रही है। किसानों को सरकार के योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द सर्वे का कार्य पूर्व कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।