Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रFake Permit Attempt at Maurya Stone Works Foiled by Police in Obra

फर्जी परमिट के साथ चालक सहित दो गिरफ्तार

ओबरा में मौर्या स्टोन वर्क्स पर मंगलवार को एक हाइवा चालक ने फर्जी परमिट पर गिट्टी लोड कराने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। क्रशर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चालक और एक अन्य व्यक्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 20 Nov 2024 07:22 PM
share Share

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित मौर्या स्टोन वर्क्स पर मंगलवार को एक हाइवा चालक ने फर्जी परमिट पर गिट्टी लोड कराने का असफल प्रयास किया। संदेह होने पर क्रशर मालिक की शिकायत पर ओबरा पुलिस मौके पर पहुंच चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार रमेश केशरी निवासी राजकुमारी नगर ओबरा ने तहरीर देकर बताया कि हाइवा चालक 30 वर्षीय श्याम बाबू निवासी तेंदुआ धुवास, राबर्ट्सगंज व 37 वर्षीय दिनेश्वर केशरी निवासी कलवारी दारानगर, मड़िहान मिर्जापुर दोनों आरोपियों ने एक हाइवा लेकर मौर्या स्टोन वर्क्स बिल्ली पर मां शारदा सेवा समिति के नाम का फर्जी व कूटरचित फार्म सी व जीएसटी इनवॉइस तैयार कर धोखाधड़ी से राजस्व की चोरी की नियत से गिट्टी लोड कराने के लिए आए थे। इस दौरान क्रशर मालिक रमेश केशरी ने जब स्कैन कर फार्म सी को चेक किया तो संदेह होने पर ओबरा पुलिस को सूचना दे दी। ओबरा थाने के एसआई धर्म नारायण भार्गव ने जांच करने के बाद हाइवा को सीज करते हुए चालक सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें