फर्जी परमिट के साथ चालक सहित दो गिरफ्तार
ओबरा में मौर्या स्टोन वर्क्स पर मंगलवार को एक हाइवा चालक ने फर्जी परमिट पर गिट्टी लोड कराने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। क्रशर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चालक और एक अन्य व्यक्ति को...
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित मौर्या स्टोन वर्क्स पर मंगलवार को एक हाइवा चालक ने फर्जी परमिट पर गिट्टी लोड कराने का असफल प्रयास किया। संदेह होने पर क्रशर मालिक की शिकायत पर ओबरा पुलिस मौके पर पहुंच चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार रमेश केशरी निवासी राजकुमारी नगर ओबरा ने तहरीर देकर बताया कि हाइवा चालक 30 वर्षीय श्याम बाबू निवासी तेंदुआ धुवास, राबर्ट्सगंज व 37 वर्षीय दिनेश्वर केशरी निवासी कलवारी दारानगर, मड़िहान मिर्जापुर दोनों आरोपियों ने एक हाइवा लेकर मौर्या स्टोन वर्क्स बिल्ली पर मां शारदा सेवा समिति के नाम का फर्जी व कूटरचित फार्म सी व जीएसटी इनवॉइस तैयार कर धोखाधड़ी से राजस्व की चोरी की नियत से गिट्टी लोड कराने के लिए आए थे। इस दौरान क्रशर मालिक रमेश केशरी ने जब स्कैन कर फार्म सी को चेक किया तो संदेह होने पर ओबरा पुलिस को सूचना दे दी। ओबरा थाने के एसआई धर्म नारायण भार्गव ने जांच करने के बाद हाइवा को सीज करते हुए चालक सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।