Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रExtra Train Service for Sonebhadra-Singrauli Passengers During Festival Season

त्यौहारों पर मिलेगी अतिक्ति ट्रेन की सुविधा

अनपरा,संवाददाता। आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सिंगरौली-सोनभद्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 5 Sep 2024 10:17 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सिंगरौली-सोनभद्र के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा हासिल होगी। जनसम्पर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल धनबाद के मुताबिक सांतरागाछी और अजमेर के मध्य गाड़ी संख्या 08611/ 08612 सांतरागाछी- अजमेर- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी । यह ट्रेन दिनांक 30.09.24 से 18.11.24 तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी- अजमेर स्पेशल ट्रेन 22.40 बजे सांतरागाछी खुलकर , 08.23 बजे डाल्टनगंज, 09.10 बजे गढ़वा, 10.20 बजे रेनुकुट, 11.30 बजे चोपन, 12.40 बजे सिंगरौली होते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनांक 03.10.24 से 21.11.24 तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 08612 अजमेर- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 23.40 बजे अजमेर खुलकर शुक्रवार 21.40 बजे सिंगरौली , 23.40 बजे चोपन, शनिवार को 00.26 बजे रेनुकुट, 02.15 बजे गढ़वा, 02.48 बजे डाल्टनगंज होते हुए शनिवार को ही 14.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें