Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsExciting Cricket Match Prakash Pali Robertsganj Defeats Garhwa Jharkhand by Nine Runs

रोमांचक मुकाबले में प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज ने गढ़वा को हराया

Sonbhadra News - विंढमगंज में चल रहे अंतरराज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज ने गढ़वा झारखंड को 9 रन से हराया। राबर्ट्सगंज ने 191 रन बनाए, जिसमें गौरव चौहान की 88 रन की पारी शामिल थी। गढ़वा ने 183...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 6 Jan 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on

विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। टीसीडी मैदान दुद्धी में चल रहे अंतरराज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज ने गढ़वा झारखंड को नौ रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच का उतार-चढ़ाव कुछ ऐसा था कि दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। गढ़वा के कप्तान रोहित ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उनका निर्णय उस समय गलत साबित होता हुआ नजर आया जब प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने आठ विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गौरव चौहान ने 13 चौके व तीन छक्कों की मदद से मात्र 62 गेंद पर 88 रनों की शानदार अर्धशकीय पारी खेली। इसके अलावा शौर्य प्रताप सिंह ने दो छक्का और चार चौकों की मदद से 28 रन, वीरध्वज ने एक छक्का व तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। गढ़वा के गेंदवाज मुजाहिद व निशांत ने दो-दो विकेट तथा सचिन व रोहित ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़वा की टीम 18.3 ओवर में 183 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें अमन ने पांच छक्के तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। प्रकाश पाली के राबर्ट्सगंज के खिलाड़ी गेंदबाज शिवमणि अपने निर्धारित चार ओवर के कोटे में 36 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा सतीश व काशी ने दो-दो विकेट तथा बृजभूषण ने एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार प्रकाश पाली की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गढ़वा को मात्र नौ रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रकाश पाली के बल्लेबाज गौरव चौहान को मैन आफ द मैच घोषित मुख्य अतिथि प्रकाश पालिक क्लीनिक के प्रबंध निदेशक डाक्टर एचपी सिंह ने पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर नागेंद्र राज व सुनील गुप्ता रहे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी, अंकुर बच्चनव इरफान खिलाड़ी ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें