ऑपरेशन ग्रुप-4 ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल में 17 दिवसीय इंटरडिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट और महिला क्रिकेट र्नामेंट 2024 का समापन हुआ। फाइनल में टीम सीएंडआई ने 68 रन बनाए, जबकि टीम प्रचालन ग्रुप-4 ने 69 रन बनाकर जीत हासिल...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल मे 17 दिवसीय इंटरडिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट और महिला क्रिकेट र्नामेंट 2024 का समापन परियोजना मे स्थित एनएच-3 ग्राउंड, विंध्यनगर में रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ। स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम प्रचालन ग्रुप-4 और टीम सीएंडआई, प्रचालन एवं अन्य के बीच भिड़ंत हुई।टॉस जीतकर टीम सीएंडआई, प्रचालन एवं अन्य ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। इसके बाद टीम ऑपरेशन ग्रुप-4 ने 69 रन के लक्ष्य को 8 ओवर में हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। महिला फाइनल में टीम पिंक पैंथर्स ने टीम लक्ष्य को 13 रन से हराकर जीत हासिल की।विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य-अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने सफल आयोजन हेतु खेल परिषद, विंध्याचल के पदाधिकारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।