Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रEnergy Performance Singrauli Power Plant Leads with 90 91 PLF in Uttar Pradesh

ऊर्जांचल के बिजलीघर प्रदेश में अव्वल

ऊर्जांचल के बिजलीघरों का चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही शानदार रही है। एनटीपीसी का सिंगरौली बिजलीघर 90.91% पीएलएफ पर 1353 मियू बिजली का उत्पादन किया। रिहन्द, अनपरा और लैंको अनपरा सी बिजलीघरों ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 15 Nov 2024 05:06 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के बिजलीघरों का चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही का आगाज शानदार रहा है। प्रदेश के तापीय बिजलीघरों में ऊर्जांचल के चार बिजलीघर सबसे आगे रहे है। एनटीपीसी के सिंगरौली बिजलीघर ने अक्तूबर में 90.91 प्रतिशत पीएलएफ पर 1353 मियू , रिहन्द बिजलीघर ने 86.04 प्रतिशत पर 1920 मियू,उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर ने 84.76 प्रतिशत पीएलएफ पर 1659 मियू बिजली और लैंको अनपरा सी बिजलीघर ने 84.78 प्रतिशत पीएलएफ पर 754 मियू बिजली पैदा की प्रदेश का कोई भी अन्य बिजलीघर पीएलएफ में इन बिजलीघरों से आगे नही निकल सका है। प्रदेश में वर्तमान में कुल 20 तापीय बिजलीघर उत्पादनरत है जिनमें उत्पादन निगम के पांच ,एनटीपीसी के पांच ,निजीक्षेत्र के नौ और संयुक्त उपक्रम का एक बिजलीघर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें