Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsEnergy Conservation Day Celebrated at Anpara Awareness Program Launched

ऊर्जा स्त्रोत सीमित उनका संरक्षण जरूरी -निखिल

Sonbhadra News - अनपरा में एमईआईएल और इंजीनियर्स संस्थान द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि निखिल चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Dec 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा एनर्जी लि और द इन्सिटिट्यशन ॲाफ इंजीनियर्स अनपरा लोकल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक प्रशासन अनपरा निखिल चर्तुवेदी व मुख्य संयोजक संतोष कुमार हेड ओ एण्ड एम एमईआईएल ने नर्मदा कान्फ्रेंस हाल लैंको अनपरा में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण बेहद जरूरी है क्योंकि ऊर्जा स्त्रोत सीमित है। संतोष कुमार दुबे ने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण संस्थान ,समुदाय और निजी जीवन में सुधार से ही सम्भव है। कार्यक्रम का उद्देश्य भी लोगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। 20 दिसम्बर तक मनाये जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों,गृहणियों और श्रमिकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें