Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsEncil worker killed in road accident four injured

सड़क दुर्घटना में एनसील कर्मी की मौत,चार घायल

Sonbhadra News - अनपरा/बीना। निज संवाददाता अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम यूपी -एमपी बार्डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 28 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा/बीना। निज संवाददाता

अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम यूपी -एमपी बार्डर के दुल्लापाथर के समीप कार दुर्घटना मे 50 वर्षीय एनसीएल बीना परियोजना कर्मी की मौत हो गयी। कारचालक समेत कार में सवार अन्य चार लोग भी हादसें में बुरी तरह घायल हो गये है जिन्हे पहले संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने नेहरु शताब्दी चिकित्सालय जंयत भेज दिया है। कार चालक पप्पू कुमार की हालत काफी खराब बतायी गयी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा पुलिस ने घायलो को डिबुलगंज चिकित्सालय पहुंचाया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया की चिकित्सकों ने एनसीएल कर्मी बबुआ राम को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य लोगों को वाराणसी रेफर किया लेकिन परिजन उन्हे एनसीएल चिकित्सालय ले गये है। परिजनों के मुताबिक बबुआ राम बीना परियोजना निवासी बीना कालोनी एम -527 फिटर के पद पर कार्यरत था। बीना से परिवार सहित मध्यप्रदेश के चिंगो बरगवां जा रहे थे। अनपरा थाना क्षेत्र में दुल्लापाथर के निकट अचानक बार्डर के समीप समीप कार किसी कारण से अनिय्त्रिरत होकर खाई मे जा गिरी। चीख पुकार की आवाज सुन कर राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और कार से घायलों को बाहर निकाला लेकिन बबुआ राम की मौत हो गयी। पप्पू कुमार एनसीएल बीना कर्मी के सर पर गंभीर चोट आयी है। बीना आवासीय परिसर मे शव आते ही परिवार मे कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें