नारी शिक्षा मजबूत समाज का आधार-एके सिंह
Sonbhadra News - एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड की गोई महिला समिति ने मकर संक्रांति पर जी.आई.सी., अम्बेडकर इंटर कालेज और राम लखन कालेज की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इकाई प्रमुख आनंद...
अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड की गोई महिला समिति ने मकर संक्रांति पर्व पर निकटवर्ती स्कूलों जी. आई. सी., अम्बेडकर इंटर कालेज, राम लखन कालेज की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को साईकिल वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमईआईएल अनपरा के इकाई प्रमुख आनन्द कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि नारी शिक्षा मजबूत समाज का आधार है। उन्होने मौजूद बच्चों को मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया। गोई महिला समिति की अध्यक्षा रीता सिंह ने कहा कि समिति का प्रयास है कि कोई भी मेधावी बालिका संसाधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो । कार्यक्रम का संचालन कर रही समिति की अर्चना मालवीय ने कहा कि नारी शिक्षा समाजिक उत्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों हेड ओ एण्ड एम संतोष कुमार दुबे, कुलदीप शर्मा,एस. डी. सिंह, एन. एन. तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप मालवीय तथा गोई महिला समिति की उपाध्यक्ष दीपमाला दुबे, शिवानी शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव आदि ने सभी छात्राओं को साइकिल एवं मकर संक्रांति पर अन्य उपहार वितरित किये ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।