अवैध बिजली जला रहे पांच पर केस, बकाये में तीन का कटा कनेक्शन
Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की बिजलेंस टीम ने शुक्रवार को बभनी ब्लाक के
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की बिजलेंस टीम ने शुक्रवार को बभनी ब्लाक के कई गांवों में छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से कटियामार कर बिजली जला रहे पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तथा बाकाये में तीन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया।
विकास खण्ड बभनी के धनवार, मचबन्धवा, रन्दह गांव में विजलेंस टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। जांच के दौरान टीम ने अवैध रूप से कटिया मारकर बिजली जला रहे पांच लोगों को पकड़ा। टीम ने अवैध रूप से बिजली जला रहे पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं टीम ने बकाया न जमा करने पर तीन बकायेदारों का कनेक्शन भी काट दिया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी शिवम् गुप्ता, अवर अभियंता महेश व विजलेंस टीम के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।