Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रElectricity engineers furious with the charge sheet on performance

परफारमेंस पर चार्जशीट से भड़के बिजली अभियंताओं

अनपरा। निज संवाददाता बिजली उत्पादन के परफारमेंस पैरामीटर्स में पिछड़ने पर प्रबंध निदेशक एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 8 March 2021 06:20 PM
share Share

अनपरा। निज संवाददाता

बिजली उत्पादन के परफारमेंस पैरामीटर्स में पिछड़ने पर प्रबंध निदेशक एवं निदेशक तकनीकी उत्पादन निगम की कार्रवाई से बिजली अभियंता भड़क गये है। विरोध में सोमवार को अनपरा परियोजना मुख्य गेट पर अभियंता संघ के बैनर तले तमाम अधिकारियों ने नारे बाजी कर सांकेतिक विरोध सभा में अपना आक्रोश जताया। निगम प्रबंधन की दमनात्मक नीतियों की जमकर भर्त्सना की गई । सभा को संबोधित करते हुए अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव इं रोहित राय एवं इं जे के मिश्रा आरोप लगाया कि तीन दशक पुरानी इकाइयों को कई-कई साल तक बैगर अनुरक्षण करवाये चलवाया जा रहा है। उप्र विद्युत नियामक आयोग के निर्धारित लक्ष्यों से इतर मनमाने टारगेट दे कर हासिल न होने पर अभियन्ताओं को चार्जशीट पकड़ायी जा रही है। इकाइयों की तय ओवरहालिंग बार बार मुख्यालय स्तर पर स्थगित कर दी जा रही है। इसके बावजूद अनपरा की इकाइयां बेहद कम संसाधन पर भी सर्वाधिक सस्ती बिजली प्रदेश को प्रदान कर रहा है। ओ एण्ड एम बजट में पिछले 10 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बिजली का बकाया नही देने से बिजलीघरों में आर्थिक संकट बना हुआ है और कार्य प्रभावित हो रहे है लेकिन इस की जिम्मेदारी शीर्ष प्रबंधन स्वयं न लेकर दिन रात्रि कोविड में भी कार्य कर रहे अभियंताओं पर डाल अपना पल्ला झाड़ रहा है। इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा।अभियना संघ के इं मनिंद्र नाथ ने आरोप लगाया कि इकाई संख्या चार की वृहद ओवरहालिंग वर्ष 2009 के बाद से नही हुई है इसके लिये जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हरदुआगंज में एनटीपीसी के अभियन्ताओं को परामर्शदाता बनाया जा रहा है जबकि अनपरा डी में उनको यह कार्यदेने का दुश्परिणाम परियोजना अभी तक भुगत रही है।निगम पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने वाले इस प्रस्ताव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें