जेई पर लगाया लापरवाही का आरोप
Sonbhadra News - शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीते 22 नवंबर को बीना क्षेत्र में अनुरक्षण कार्य के
शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीते 22 नवंबर को बीना क्षेत्र में अनुरक्षण कार्य के दौरान बिजली विभाग में कार्यरत दो संविदा कर्मी झुलसने के मामले में परिजनों ने अब शक्तिनगर पुलिस को तहरीर दे कोटा उपकेंद्र पर कार्यरत विद्युत विभाग के जेई कन्हैया तिवारी व टीजी 2 राकेश त्रिपाठी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। झुलसे संविदा कर्मियों सुनील कुमार कुशवाह व सतेन्द्र कुमार की पत्नियों ने इस बाबत शक्तिनगर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उक्त लोगों द्वारा जबरदस्ती कार्य करवाया जा रहा था जबकि वह वहां कार्यकरने को अधिकृत नही थे। इलाज में भी कोताही से दोनों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कोटा विद्युत उपकेंद्र के जेई कन्हैया तिवारी ने बताया कि दोनों संविदा कर्मी ठेकेदार के कर्मी हैं। नि:शुल्क इलाज के साथ समुचित व्यवस्था की देखरेख की जा रही है। आरोप गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।