अनुरक्षण कार्य के दौरान दो संविदा कर्मी झूलसे, गंभीर
शक्तिनगर में कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने दो संविदा बिजली कर्मी करंट से झुलस गए। दोनों कर्मियों को गंभीर हालत में अटल अस्पताल से नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। घटना के समय वे जिराफ वाहन पर...
शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने जिराफ वाहन पर चढ़कर बिजली खंभे पर अनुरक्षण कार्य कर रहे दो संविदा कर्मी करंट से झुलस गए। गंभीर हालत में दोनों को अटल अस्पताल से नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है। शक्तिनगर वाराणसी मुख्य हाइवे कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बिजली के खंभे पर शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे जिराफ वाहन के बकेट में चढ़कर दो संविदा बिजली कर्मी अनुरक्षण कार्य कर रहे थे। कार्य करते समय खंभे से गुजरे 33 केवीए तार में करंट आ गया। इससे संविदा कर्मी सत्येंद्र कुमार व सुनील कुशवाहा निवासी शक्तिनगर चिल्काडांड बस्ती गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में वहां मौजूद अन्य बिजली कर्मियों ने दोनों को अटल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के के बाद दोनों को नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अनपरा एसडीओं अतिकुर अहमद, कोटा विद्युत उपकेंद्र के जेई कन्हैया तिवारी के साथ बिजली कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अनुरक्षण कार्य के दौरान बिजली शट डाउन लिया गया था, लेकिन अचानक लाइन कैसे आयी, यह जाँच का विषय है। झूलसे संविदा कर्मी सत्येंद्र कुमार विकलांग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।