नाली में पड़ा मिला वृद्ध का शव
Sonbhadra News - रेणुकूट के पिपरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 तुर्रा में एक 60 वर्षीय वृद्ध नरेश पासवान का शव बुधवार सुबह नाली में मिला। पुलिस ने बताया कि वह मंगलवार रात नाली में गिर गए थे और आंख पर चोट लगने के कारण...
रेणुकूट, हिटी। पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 तुर्रा में एक वृद्ध का शव बुधवार की सुबह नाली में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय नरेश पासवान पुत्र स्व. मखडू पासवान निवासी वार्ड नंबर 11 तुर्रा पिपरी के रूप मे हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात वह किसी तरह नाली में गिर गया और जिससे उसकी आंख पर भी चोट लग गई। पूरी रात नाली में पड़े रहने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।