Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsEight disconnected connections for not depositing electricity bill

बिजली बिल जमा न करने पर आठ का कटा कनेकशन

Sonbhadra News - पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला टलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजली चोरी रोकने व बकाया बिल जमा कराने को लेकर शुक्रवार को एसडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में विजलेंस टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 6 Nov 2020 11:50 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल जमा न करने पर आठ का कटा कनेकशन

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला टलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजली चोरी रोकने व बकाया बिल जमा कराने को लेकर शुक्रवार को एसडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में विजलेंस टीम ने नगर के बाजार क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाये में आठ लोगों का कनेक्शन काटा गया।

एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल का भुगतान कराए जाने का शासन व विभाग के आलाधिकारियों का सख्त निर्देश है। जिससे टीम बिजली बकाएदारों के घर घर पहंुच कर बिजली बिल जमा कराने के साथ ही बिजली चोरी रोकने का काम कर रही है। वही अभियान के दौरान बिल जमा नही करने वालो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग ने जिले भर में छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है। साथ ही बकाया राजस्व वसूली को लेकर भी अभियान चलाकर वसूली कार्य किया जा रहा है। राजस्व वसूली में तेजी लाने व विद्युत चोरी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ही स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पीसीएल के जेई अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि जांच के दौरान बिजली का बकाया बिल न जमा करने पर आठ लोगों का कनेक्शन काट दिया गया है। टीम में विजलेंस इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह, जेई अरविंद कुमार मौर्या, ईश्वरचंद, अशरफ भाई, जेई राजेन्द्र प्रसाद, अवधेश आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें