जमकर उड़े अबीर-गुलाल,खूब लगाये ठुमके
अनपरा परियोजना कॉलोनी के बस स्टैंड पर दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और कार्तिकेय की प्रतिमाओं का सोमवार को विसर्जन किया गया। भक्तों ने अबीर गुलाल लगाकर गाजे-बाजे के साथ नारे...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना कॉलोनी परिसर के बस स्टैंड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा, गणेश ,लक्ष्मी, सरस्वती एवम् कार्तिकेय की प्रतिमाओं का पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सोमवार को विसर्जन किय्;‘ ागया। लगभग आधा दर्जन अन्य स्थानों से भी प्रतिमा विसर्जन की सूचना है। रविवार को विसर्जन को शुभ न मानने के कारण सोमवार को आयोजित विसर्जन कार्यक्रम में एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर गाजे बाजे और डीजे पर भक्तिमय गीतों के साथ भक्तों ने खूब ठुमके लगाए। कॉलोनी जय माता दी के नारों से गुंजायमान रहा। नव युवक सेना श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा,सचिव अविनाश सिंह ,समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ भारी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए। अंत में मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को कोहरौल स्थित रिहंद में विसर्जित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।