भभुआ को हराकर दुद्धी बना चैम्पियन
Sonbhadra News - टाउन क्लब मैदान में चल रही अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान दुद्धी की टीम ने भभुआ को छह विकेट से हराकर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दुद्धी के खिलाड़ी पंकज ओझा को मैन आफ द मैच घोषित...
टाउन क्लब मैदान में चल रही अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान दुद्धी की टीम ने भभुआ को छह विकेट से हराकर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दुद्धी के खिलाड़ी पंकज ओझा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में टॉस जीतकर दुद्धी के कप्तान रजत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। 20 ओवरों के फाइनल मैच में भभुआ बिहार की टीम 19.5 ओवर खेल 133 रन पर सिमट गई। इसमें केशव ने 20, आकाश ने 19, विवेक ने 16 रन और सलमान ने 16 रन का योगदान दिया। दुद्धी के पंकज ने 3, सुमित सोनी ने 2 विकेट और धर्मेंद्र ने दो विकेट लिए। जबाब में दुद्धी की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। इसमें पंकज ओझा ने 50, अंकुर बच्चन ने 42 और हेमंत ने 11 रन का योगदान दिया। भभुआ के भानु ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, पवन सिंह और विकास पटेल ने एक-एक विकेट लिए। मुख्य अतिथि हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरि ने विजेता टीम को संयुक्त रूप से 25 हजार का चेक व शील्ड भेंट किया। उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक व शील्ड भेंट किया गया। निर्णायक की भूमिका गौस मोहम्मद खान व सुनील गुप्ता ने निभाई। स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल व कमेंट्री इरफान खिलाड़ी व वरुण जौहरी ने किया। संचालन सुनील जायसवाल ने किया। इस मौके पर रोशन लाल यादव, आदिल खान, राफे खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।