Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDuddhi Triumphs Over Patna by 44 Runs in Interstate Cricket Tournament

पटना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दुद्धी

Sonbhadra News - दुद्धी ने पटना को 44 रनों से हराकर 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आलोक शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 59 रन बनाए। पटना की टीम ने 17.1 ओवर में 140...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 18 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। टाउन क्लब दुद्धी के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को दुद्धी ने पटना को 44 रनों से पराजित कर सेमीफाइन में प्रवेश किया। दुद्धी के खिलाफ आलोक शर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगता में दुद्धी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। दुद्धी के बल्लेबाज आलोक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के व 9 चौकों की मदद से शानदार 59 रन बनायें। सुमित सोनी ने 3 छक्के व 1 चौके लगाते हुए 26 रन बनाये। सागर ने 2 छक्कों व 2 चौके की मदद से 24 रन बनाए। पटना टीम के गेंदबाज अभिषेक ने अपने निर्धारित 3.5 ओवरों में 29 रन खर्च कर 4 विकेट व अमित ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। आशीष 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट व अमर ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हाशिल किया। बल्लेबाज़ी करने उतरी पटना की टीम 17.1 ओवर में ही अपने 10 विकेट खोकर 140 रन ही बनाएं। बल्लेबाज आशीष ने 2 छक्का और 7 चौके की मदद से सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। दूसरे बल्लेबाज करन ने 2 छक्का और 3 चौका लगाते हुए 30 रन बनाए। अमन 1 छक्के व 3 चौके की मदद से 27 रन बनाये। अंकित 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाएं। टीसीडी दुद्धी के गेंदबाजों में ओमकार ने चार ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। आकाश ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हाशिल किया। अंकित ने 3.1 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हाशिल किया। धर्मेंद्र ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हाशिल किया। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दुद्धी के खिलाड़ी आलोक शर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अम्पायर रितेश व नागेंद्र राज, कमेंट्री मु. शमीम अंसारी, सलीम ख़ाँ एवं सुनील जायसवाल, स्कोरिंग राजू शर्मा ने किया। 20 जनवरी को सेमीफाइनल मैच दुद्धी की टीम प्रकाश पाली रावर्ट्सगंज से खेलेगी। वहीं 21 जनवरी को चोपन व पीडीडीयू (मुगलसराय) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि 19 जनवरी को महिला मैच खेला जाएगा।

डीसीए ए ने डीसीए सी को हराया

ओबरा, हिटी। स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में चल रहा जिला सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन की सोनभद्र क्रिकेट लीग का पांचवा मैच शुक्रवार को डीसीए ए बनाम डीसीए सी के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में डीसीए सी की टीम ने 8 विकेट के नुक्सान पर 223 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक अभिजीत कुमार ने 78 रन व सुंदरम ने 35 रनो का अच्छा सहयोग दिया। गेंदबाजी में डीसीए ए की ओर से शिवम व विवेक ने 2-2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए ए की टीम ने 26 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 227 रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीत लिया। डीसीए एक के अनुज ने सर्वाधिक 79 रन व विवेक ने 59 रन बनाए। वही डीसीए सी की ओर से रंजन भारती ने 3 विकेट लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार डीसीए ए के अनुज पाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें