Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDuddhi CHC receives gift of 4 staff nurses

दुद्धी सीएचसी को मिली 4 स्टाफ नर्सों की सौगात

Sonbhadra News - दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से रिक्त स्टाफ नर्स के पद पर चार नई नियुक्ति की गई है। चिकित्सकों के इनडोर पेशेंट की राउंड लेने के बावजूद भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगवाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 Aug 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से रिक्त स्टाफ नर्स के पद पर चार नई नियुक्ति की गई है। केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम के अनुरोध पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने सीएचसी घोरावल पर तैनात सविता देवी व कौशल्या देवी तथा म्योरपुर सीएचसी पर तैनात सरोज खान एवं संजना गुप्ता को तत्काल प्रभाव से दुद्धी सीएचसी के लिए स्थानांतरित कर दिया। उन्होने चारों स्टाफ नर्स को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने व प्रभार प्रमाण पत्र भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने आदेश में यह भी लिखा है कि स्थानांतरित चारों नर्सों का अगस्त माह का तनख्वाह उनके नवीन तैनाती स्थल दुद्धी सीएचसी से ही आहरित किया जाएगा। लंबे समय से स्टाफ नर्स के रिक्त चल रहे पद से भर्ती होने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। चिकित्सकों के इनडोर पेशेंट की राउंड लेने के बावजूद भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगवाने में दोपहर तक का समय लग जाता था। नर्सों की नियुक्ति से लोगों में हर्ष है।

दुद्धी सीएचसी को मिली 4 स्टाफ नर्सों की सौगात

दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से रिक्त स्टाफ नर्स के पद पर चार नई नियुक्ति की गई है। केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम के अनुरोध पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने सीएचसी घोरावल पर तैनात सविता देवी व कौशल्या देवी तथा म्योरपुर सीएचसी पर तैनात सरोज खान एवं संजना गुप्ता को तत्काल प्रभाव से दुद्धी सीएचसी के लिए स्थानांतरित कर दिया। उन्होने चारों स्टाफ नर्स को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने व प्रभार प्रमाण पत्र भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने आदेश में यह भी लिखा है कि स्थानांतरित चारों नर्सों का अगस्त माह का तनख्वाह उनके नवीन तैनाती स्थल दुद्धी सीएचसी से ही आहरित किया जाएगा। लंबे समय से स्टाफ नर्स के रिक्त चल रहे पद से भर्ती होने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। चिकित्सकों के इनडोर पेशेंट की राउंड लेने के बावजूद भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगवाने में दोपहर तक का समय लग जाता था। नर्सों की नियुक्ति से लोगों में हर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें