Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रDriver dies after being hit by a tension wire while washing the truck

ट्रक धुलाते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चालक की मौत

सोनभद्र। संवाददाता सलैयाडीह ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे एक स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 12 May 2021 11:50 AM
share Share

सोनभद्र। संवाददाता

सलैयाडीह ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे एक स्थान पर गाड़ी धुलाई केंद्र खुला हुआ है। ग्रामीण ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे 45 वर्षीय रवीश कुमार पुत्र नारायण पासवान, निवासी सलैयाडीह बल्कर(विशेष प्रकार का ट्रक) लेकर आया। वहां पर धुलाई का काम कर रहे लड़के को ट्रक की धुलाई के लिए कहा। जब उसका ट्रक धुला जा रहा था तो वह ट्रक के ऊपर चढ़ गया और वहां खड़े होकर धुलाई के लिए निर्देश देने लगा। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11हजार वोल्ट का तार उसकी गर्दन को छू गया। तेज करेंट के कारण उसके शरीर में आग लग गई और वह जलने लगा। गरदन के पास से खून की बौछार होने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने सब स्टेशन फोन कर के बिजली आपूर्ति बंद करवाई। गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया। वहां डॉक्टर आरडी प्रजापति ने स्थिति गंभीर देख दुद्धी सीएचसी रेफर कर दिया। एंबुलेंस न मिलने पर परिजन उसे निजी वाहन से लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। विंढमगंज थाना प्रभारी विनोद सोनकर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

सलैयाडीह में नेशनल हाइवे पर जहां वाहन धुलाई केंद्र खुला है, उसके ऊपर से हाईवोल्टेज तार गुजरी है। बुधवार को हुए हादसे के बाद अब यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि हाइवोल्टेज तार के नीचे वाहन धुलाई केंद्र खोलने की अनुमति आखिर कैसे मिल गई। ग्रामीणों का कहना है अगर खुला भी है तो वहां पर बड़े वाहनों को धोने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें