Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDramatic Performance of Krishna Leela in Sonbhadra Kansa s Attempt to Kill Krishna

रासलीला के दूसरे दिन श्रीकृष्ण ने किया पूतना वध

Sonbhadra News - सोनभद्र में आयोजित नौ दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला के दूसरे दिन कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए राक्षसों को भेजा। पूतना का वध दर्शकों द्वारा देखा गया, जिसमें श्रीकृष्ण ने विषैला दूध पीने की कोशिश करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 28 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
रासलीला के दूसरे दिन श्रीकृष्ण ने किया पूतना वध

सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला के दूसरे दिन कंस ने श्रीकृष्ण को ढूंढने और उन्हें मारने के लिए भेजे गए राक्षसों के वध का मंचन किया। इस दौरान पूतना के वध के मंचन के दौरान श्रीकृष्ण ने किए गए वध पर पंडाल में जय श्रीकृष्णा के जय घोष गूंजे। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी वृंदावन से पहुंचे कलाकारों की रासलीला देखने के लिए पहुंचे। संयोजक राम प्रसाद यादव ने बताया कि दूसरे दिन की शुरुआत पूजन के साथ की गई, जिसके बाद नंद के घर भगवान की बचपन की अठखेलियों का दृश्य दिखाया गया। मंचन में आगे की प्रस्तुति में दिखाया गया कि कंस को नहीं पता चल पा रहा था कि उसके काल के रूप में पैदा हुए श्रीकृष्ण कहा हैं, जिस पर उसने पूतना को नवजन्में बच्चों को मारने के लिए भेजा। इस दौरान जब ढूंढते ढूंढते पूतना श्रीकृष्ण के घर पहुंची तो उसने चुपके से श्रीकृष्ण को उठाया और अपना विषैला दूध पिलाकर उनको मारने का प्रयास करने लगी, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने दूध के साथ-साथ पूतना के प्राण भी खींच लिए। मंचन की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को शुरू से अंत तक पंडाल में रोके रखा। इस मौके पर समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद यादव, पवन जैन, प्रमोद गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, सचिन गुप्ता, धीरज जलान, बचाऊ पांडेय, राकेश गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, हर्षवर्धन, धर्मेश बाबू, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें