शत प्रतिशत रहा अम्बेडकर स्कूल का परिणाम
Sonbhadra News - डॉ. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनपरा ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 100% सफलता हासिल की। हाई स्कूल में 156 और इंटरमीडिएट में 137 छात्र शामिल हुए। प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने...
अनपरा,संवाददाता। डा अम्बेडकर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज अनपरा का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 156 छात्र सम्मिलित हुए तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 137 छात्र सम्मिलित हुए। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सौम्य कुमार 87.20,प्राजंल मिश्रा 84.6प्रतिशत अनन्या शर्मा 84 प्रतिशत अंक , नीरज नायक 83.2,रोशनी यादव 82 प्रतिशत व अनुष्का सोनी80 प्रतिशतअंक प्राप्त करके विद्यालय में टाप फाइव स्थान पर रहे। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्राची सिंह86.3 प्रतिशत रेशमी यादव 84.2प्रतिशत शमा परवीन 84.3प्रतिशत गुनगुन84 प्रतिशतअंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने शानदार प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मिष्ठान्न खिलाकर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।