Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDistrict Road Safety Committee Meeting Emphasis on Traffic Rule Awareness in Sonbhadra

अभियान चलाकर लोगों को दी जाए यातायात नियमों की जानकारी

Sonbhadra News - सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया और हेलमेट उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 18 Jan 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान सरकारी कार्मिकों से यातायात नियमों का पालन कराने की बात कही। डीएम ने कहा कि जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जाये। दो चक्का वाहनों का संचालन हेलमेट के साथ करने के लिए जागरूक किया जाये। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल न देने की योजना बनायी जाये, जिससे लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग हर हाल में करना सुनिश्चित करें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह अभियान के सभी शर्तों को पूरा कराया जाये। स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइविंग लाइसेंस चेकिंग, यातायात दुर्घटना बचाव जागरूकता, हेलमेट की अनिवार्यता, दुर्घटना बहुल्य क्षेत्रों में रोड संकेतकों की स्थापना, गढ्ढामुक्त सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस में दी जाये, जिससे नियमों की सही जानकारी होने पर लोग उसका पालन आसानी से कर सके। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ शेषनाथ चौहान, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, एआरटीओ आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें