Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रDistrict Magistrate BN Singh Expresses Discontent Over DAP Allocation Delay to Cooperative Societies

डीएपी की शिकायत मिलने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ प्रबंधक होंगे जिम्मेदार

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने साधन सहकारी समितियों पर आवंटन के सापेक्ष डीएपी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 23 Nov 2024 09:24 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने साधन सहकारी समितियों पर आवंटन के सापेक्ष डीएपी नहीं भेजने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने साधन सहकारी समितियों पर शीघ्र ही डीएपी भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएपी की समस्या मिलने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ को उत्तरदायी होंगे।

हिन्दुस्तान अखबार में पेज नंबर दो पर डीएपी की कमी से फसलों की बुआई पिछड़ी शीर्षक से 23 नवंबर को खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आवंटन के सापेक्ष समितियों पर जल्द ही डीएपी भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया कि आवंटन के सापेक्ष सहकारी समितियों को जल्द डीएपी का प्रेषण कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी समिति में विलंब से डीएपी के प्रेषण की कोई शिकायत या समस्या उत्पन्न होती है तो जिला प्रबन्धक पीसीएफ उत्तरदायी होंगे। फास्फेटिक उर्वरक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में जनपद की समस्त सहकारी समितियों में सहायक विकास अधिकारी (सह.), अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता का दूरभाष नंबर अंकित है। जिस पर समस्या के निवारण के लिए तत्काल संपर्क किया जा सकता है। समस्या के निदान न होने की स्थिति में जनपद स्तर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी मोबाइल नंम्बर-8299801934 एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मोबाइल नंबर-9519833082 पर संपर्क किया जा सकता है। उधर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर से 22 नवंबर तक जनपद की सहकारी समितियों में 2871 मिट्रिक टन यूरिया एवं 2371 मिट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा चुकी है। साथ ही जनपद की पीसीएफ बफर में सामान्य एवं प्रीपोजिशनिंग योजना के अंतर्गत 2522 मिट्रिक टन यूरिया एवं 1500 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक है। जनपद को प्राप्त 75 मिट्रिक टन डीएपी व पीसीएफ बफर में रिजर्व में रखे 1500 एमटी में से 350 एमटी यानि कुल 425 एमटी डीएपी का जिलाधिकारी ने आवंटन स्वीकृत कर समितियों को भेजने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें