डिस्ट्रिक्ट बार ने जिला जज एकादश को हराया
Sonbhadra News - सोनभद्र में राबर्ट्सगंज के तियरा स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जिला जज एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने 5 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच राहुल जैन रहे,...

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज के तियरा स्टेडियम में रविवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जिला जज एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज एकादश को पांच विकेट से पराजित किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के राहुल जैन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला जज एकादश ने 20 ओवर में 137 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 37 रन सिविल जज सिनियर डिविजन अमित कुमार ने बनाया। बाद में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद शेष रहते 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के खिलाड़ी राहुल जैन को तीन विकेट लेने और सर्वाधिक 44 रन बनाने के लिए दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला जज रविन्द्र विक्रम सिंह ने विजेता टीम के कप्तान जगजीवन सिंह और उप विजेता टीम के कप्तान पॉक्सो एक्ट कोर्ट जज अमित वीर सिंह को ट्राफी प्रदान किया। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया।। विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल एडवोकेट ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर फैमिली कोर्ट जज राजेंद्र सिंह, एडीजे प्रथम जितेंद्र कुमार द्विवेदी, एससी/एसटी जज आबिद शमीम, एडीजे मिडिएशन शैलेन्द्र यादव, सीजेएम आलोक यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार तथा मुंसिफ नावेद अख्तर, जगजीवन सिंह, श्याम बिहारी यादव, रोशन लाल यादव, रेयाज अहमद, राम जियावन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।